Money Feast Workshop - Spiritual Science of Manifesting Wealth

Money Feast Workshop - Spiritual Science of Manifesting Wealth

Workshop Educational

Sat, Dec 23, 2017, 08:00 AM -  Sun, Dec 24, 2017, 06:00 PM

Contact details
Milap Rawal
9825300926
Location details
Ahmedabad
The President, A Boutique Hotel
Opposite Municipal Market
Ahmadabad -
380009
About us

जब आप पैसे के बारे में सोचते हैं तो आप क्या महसूस करते है ? आप उत्साहित होते है या तनाव महसूस करते हैं? क्या आपके चेहरे पर मुस्कुराहट प्रखरति है, या उदासीनता? क्या पैसा आपके लिए खुशी की वजह है, या चिंता का विषय? या आप उन चुनिंदा तत्वज्ञानी में से है, जो पैसों को हर बुराई की जड़ मानते है? या तो कहते है की 'मेरे लिए पैसे कोई माईने नहीं रखते'। या 'पैसा तो हाथ का मेल है'। पर यह सत्य से नकारा नहीं जा सकता कि संसार में रहने वाले प्रत्येक सक्ष की आम जरूत जैसे की रोटी, कपडा, मकान, यहां तक की उपचार हेतु दवाईयों के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है। और आम धारणा यह भी है, कि धनी अधिक धनी होते रेहता है और गरीब और गरीब।

पैसों के प्रति हर व्यक्ति की अपनी अलग सोच होती है। अमीर कहेगे 'अपने इमोशंस को पैसे से न जोड़ो'। इसमें कोई शक नहीं की धनवानों की सोच आम लोगों से अलग होती है। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती, नाही वे उन्हे खर्च करने से डरते है। और हैरानी के बात यह है की, वे बड़े ही आसानी से और अधिक पैसे कमा पाते है !

किसी धनि को देख, हम कहते ही की ये तो उनका भाग्य है, जिस वजा से उनकी सोच अलग है, उन्हें कहा दाल -रोटी की चिंता करनी नहीं पड़ती है, और इसी वजह से वे अपना पूरा ध्यान, और अधिक पैसे कमाने में लगा सकते है। हम कहते है की पैसा ही पैसे को खींचता है ! और हमारा भग्य ऐसा कहा ! पर उनका क्या, जो अपने दम पर ऊंचाइयों को छुऐ है? वे जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, असंख्य असफलताओं से उभर कर, संघर्ष कर, आज समृद्ध है?

पर सवाल ये है कि आप कैसे अपना मनचाहा पैसा कमा सके, अधिक-अत्यधिक मात्रा में और वो भी सरलता से ? इस पर तत्त्वज्ञानी और बुद्धिजीवियों का ये कहना है कि यह सब अपनी विचारश्रेणी और मानसिकता पर निर्भर करता है। वे कहते है की सफलता प्राप्त करनी हो तो हमे अपनी मानसिकता बदलनी होगी, जो की संभव है विभिन्न प्रकार की माइंड-ट्रेनिंग, न्यूरो-प्रोग्रामिंग और मोटिवेशनल प्रोग्राम्स से। 

धार्मिक और कर्मकांडी विद्वान्, ग्रह-दशा, कुंडली-दोष, इष्ट-कोप, पितृ-दोष या पूर्वजन्मों के कर्मो को आपकी इस परस्थिति के लिए जिम्मेदार मानते है। वे आप को राशि-रत्नो, मंत्र-जाप, अनुष्ठान और दोष निवारण के कई उपाय सुझायेगें। कई विद्वान् तो पास्टलाइफ-रिग्रेशन करवाने पर भी जोर डालते है। 

काफी कुछ कहा-सुनाया गया है 'आकर्षण के सिद्धांत' के बारे मे, मनी मेनीफैस्टिंग के बारे में, विभिन्न माइंड-ट्रेनिंग, मनी अट्रैक्शन वर्कशॉप वगरै-वगरै के बारे में। आप में से कईओ ने तो इन मे से काफी वर्कशॉप-सेमिनार अटेंड भी किए होंगे। कईओ ने उन नेक दिल गुरुओं के सलाह पर कई अनुष्ठान, दान-धर्म किये होंगे। कुछो ने तो पास्टलाइफ-रिग्रेशन भी करवा लिए है। काफी पैसे और समय का निवेश भी किया। इसमें कोई शक नहीं कि यह सारी ट्रेनिंग, अनुष्ठान, जप-तप कारगर है ! पर क्या आप को इनसे लाभ हुआ ?

कितना कुछ पढ़ा आपने इन विषयों पर, कई सारे लोगों से उन चमत्कारी और अविश्वशनी सफलता के किस्ससे सुने, तब जाकर इन ट्रेनिंग, अनुष्ठान, जप-तप में भाग लेने का फैसला लिआ। फिर भी ज्यों के त्यों, क्यों ? इस पर आप कहेगे कि कही ना कही आप ने पूरे श्रद्धा भाव, पूरे दिल से वे सारी क्रिया नहीं की, आप के प्रयत्नों में कोई कमी थी, या कुछ और। क्यों खुद को दोष देना? क्यों स्वयं से खेल करना? अपने आप को बेवक़ूफ़ बनाने में क्या लाभ ?

ये इसलिए, क्योंकि ये ट्रेनिंग, न्यूरो-प्रोग्रामिंग, अनुष्ठान, जप-तप एक सुखद माहौल पैदा करते है। यह आपको खुद पर विश्वास कर, विपरीत परिस्थतिओं का सामना करने का जोश भर देतै है, पर दुर्भाग्य यह है की इन क्रियाओं का प्रभाव कुछ ही समय तक रहेता है और कईयों के लिए तो निरर्थक! सत्य तो ये है कि इन सब से आप अपना माइंड मेन्यूप्लेट करते है, जो की आप का ध्यान, वास्तविकता से दूर लेजाता है पर उससे संघर्ष करने की काबिलयत और ताकत नहीं दे पाता। तो क्या समृद्ध-संपन्न बन पायेंगे ???

तो फिर पर्याय क्या है ?

मनीफीस्ट वर्कशॉप में सीखें वो कला जिससे की आप अपने जीवन में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि समृद्धि के भी द्वार खोल सके !

क्या ये और एक वर्कशॉप है जो बड़ी-बड़ी बातें कहेगा पर इच्छित परिणामो से वंचित रखेगा?

जी नहीं !

मनीफीस्ट पूर्णत्व रूप से आपको, आपके पैसे संबंधित संवेदनाओं से वाकिफ करवाता है। यह पैसो और धन सम्बंधित आपकी विचारश्रेणी से आपका परिचय करवायेगा, जिस्के बारेमे आप कभी जान ही नहीं पाये। आप समझ पायेंगे की समृद्धि की किस परिभाषा ने आप को उससे दूर रखा। यह वर्कशॉप काम करेगा आप के बॉडी-माइंड-स्पिरिट पर। 

आप का शरीर पैसे की बनावट को समझता है। यह समझता है कि पैसे कमाने के लिए कितना परिश्रम और लगन की आवश्यकता होती है। ये जनता है की पैसो से उसे क्या सुख-सुविधा उपलब्ध हो सकती है, पैसो से क्या खरीदा और किससे समझोता किया जा सकता है। पैसो से प्राप्त सुविधा और पैसो के बिना उत्त्पन होने वाली असुविधा का यह भलीभांति अहसास करवा सकता है।

आर्थिक परिस्थिति से खुद एवं अन्यो के जीवन में उत्त्पन होने वाले प्रभाव/ दुष्प्रभावों को हमारा शरीर एक दंडमापक या थर्मामीटर की तरह मन को फीडबैक भेजते रहता है, जिस वजह से हम अपने शरीर में ब्लॉकेज का निर्माण करते है जोकि हमारे आर्थिक और व्यहवारिक विकास को रोकते है। विभिन्न तरीकों और तकनीकों के माध्यम से मनीफीस्ट वर्कशॉप में आप सीखेंगे, अपने इन ब्लॉकेज को पहचान कर क्लैंस करना और कैसे भविष्य में आप अपने शरीर में इन्हे दोबारा ना विकसित होने दे।

चित्त, चेतन और अवचेतन मन की पेचीदि संरचना है, जो निरंतर नये-नये पैटर्न्स का निर्माण करते रहता है साथ ही साथ वो पुराने पैटर्न्स की बनावट के अनुसार हमे आर्थिक निर्णय लेने के निर्देश देता है। कैसे पैसा अच्छा य बुरा है, कैसे उसने अपने अस्तित्व से हमे ख़ुशी या दर्द दिया, कैसे उसने हमारे सम्बन्ध बनाये या बिगाड़े वगरै-वगरै। इन पैटर्न्स के सहारे, हम अपना रिस्क ऐपिटाइट निर्धारित करते है। जो की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हमारी वर्तमान आर्थिक स्वास्थ्य और धनार्जन के तरीकों को प्रभावित करते है।

हमारा अवचेतन दो भागों में विभाजित है, पहला इस, वर्तमान जीवन से जुड़ा और दूसरा पूर्व जन्मो से जुड़ा। वर्तमान-अवचेतन के पैटर्न्स को सरलता से माइंड ट्रेनिंग, सकारात्मक विचार/ आफॅमेसन या हिप्नोसीस से बदलजा सकता है। पर पूर्व जन्मो के गलत पैटर्न्स को कैसे बदले? 

ये है मिनी फीस्ट वर्कशॉप की विशेषता और कार्यसाधकता। काफी कुछ किया जाता है इस वर्कशॉप के दरमियांत ऊर्जा शरीर पर, जो की गठित है प्राण, चक्र, सूक्ष्म-शरीर जैसे कुल सात तत्वों से। ऊर्जा शरीर या स्पिरिट बॉडी पर काम करने से हम अपने वर्तमान आर्थिक एवं कल्याणकारक परस्तिथियों का पुनर्गठन एवं नवनिर्माण कर सकते है।

यहाँ काम आता है ऑकल्ट साइंस जिससे की ऊर्जा शरीर या स्पिरिट बॉडी को नियंत्रित कियाजा सकता है, जिससे हम अपने निर्मम और नकारात्मक ब्लूप्रिंट को सुधारा एवं नवनिर्मित किया जा सकता है, जिसका निर्माण कई पिछले जन्मो मे हमने कर राखी है।

ऑकल्ट साइंस में कईयों को विश्वास हो न हो, पर वास्तविकता यही है की ऊर्जा शरीर को अवरोध मुक्त करने हेतु आदिकालीन अवचेतन मन को प्राचीन कालीन शैली से ही परिवर्ती किया जा सकता है।

वास्तव में मनीफीस्ट वर्कशॉप धनार्जन का आध्यात्मिक विज्ञान है।

वर्कशॉप के मुख्य विशेषताएं।

• अपने आर्थिक-आदिरूप को जानिए और एक आदर्श आर्थिक-आदिरूप का सर्जन करने के तरीके सीखें जो धन आकर्षित कर सकते हैं, खुशी के लिए।

• सेक्रेड मनी केमिस्ट्री को जाने - धन सर्जन के आध्यात्मिक उपाय।

• स्टॉक मार्केट, रियल ट्रेड, नौकरी-रोजगार और धन उपार्जन का आध्यात्मिक दृष्टिकोण।

• आपके चक्रों और ऊर्जा शरीर को संरेखित कर पैसों और समृद्धि के ब्लॉकेज/ अवरोधों को हीलि करना।

• आर्थिक दशा का रिश्तों, शारीरिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक प्रगति पर होने वाले दुष-प्रभावों को गहराई से समझ, क्षतिग्रस्त परिस्थति को हील करना सीखें।

• पैसों के साथ एक मजबूत, नया रिश्ते का नवनिर्माण कर अपने आर्थिक सपनो को वास्तविकता में परिवरतित करे।

• मनी मैट्रिक्स को समझ, उसे इस्तेमाल कर इच्छित आर्थिक-लक्ष्य साधे।

• उचित समय पर सही निर्णय लेने के लिए ओरेकल बोर्ड का उपयोग सीखें - स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट, आर्थिक-व्यापर/ निवेश वगैरे-वगैरे के लिये आदर्श तंत्र।

• रूबरू हो प्रचुरता में अर्थ सर्जन के प्राचीन ऑकल्ट साइंस से।

• धन सर्जन और समृद्धि प्राप्ति के प्रैक्टिकल हल, जान उसे अपने जीवन में इस्तेमाल करना सीखें। 

• एक स्वस्थ-समृद्ध, हर्ष-उल्लास, खुशियों भरा जीवन का निर्माण कर, प्रेम, शांति और सामंजस्य जीवन में संस्थापित करे।

कोई संयोग वश आप इस ब्रोचर को नहीं पढ़ रहे है ! दिव्या संकेतों को समझे। अगर आप इस वर्कशॉप में आना चाहते हो, तो यकीन कीजिये आप अपने लिए किसी ना किसे तरह से मार्ग बना लेंगे। भाग्य आपके द्वार खड़ा है ! आप कहा है ???

अधिक जानने के लिए आप मिलाप रावल + 91-9825300926 या + 91-7405407000 / 6000 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments

find us on social media

SUBSCRIBE TO OUR NEWS LETTER

To stay updated with your interests and events